IND Money क्या है- What’s IND Money App in Hindi। IND Money के फ़ीचर्स और फ़ायदे। IND Money की शुरुआत कब हुई? IND Money App इंस्टाल कैसे करें? IND Money का इस्तेमाल कैसे करें- How to Use IND Money in Hindi नमस्कार दोस्तों आज के लेख में हम IND Money क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करें? (IND Money App Review in Hindi) जानेंगे.

IND Money App Review in Hindi


IND Money क्या है- What’s IND Money App in Hindi। IND Money के फ़ीचर्स और फ़ायदे। IND Money की शुरुआत कब हुई? IND Money App इंस्टाल कैसे करें? IND Money का इस्तेमाल कैसे करें- How to Use IND Money in Hindi

नमस्कार दोस्तों आज के लेख में हम IND Money क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करें? (IND Money App Review in Hindi) जानेंगे.


FREE SIGN UP REWARDS 2024

Rs. 1000/- amezon shere

(Withdrawal able)


MUST using FOR REWARDS GAU5NK37USS or DOWNLOAD NOW


and let's make some money


Download and install

And complete your kyc

दोस्तों जब से इंटरनेट और मोबाइल लोगों के हांथो में आया है तब से इसी मोबाइल और इंटरनेट की मदद से लगभग हर फ़ील्ड में लोग आसानी से अपना काम कर पा रहे हैं, आज इंटरनेट ने लोगों के काम को बहुत ही ज्यादा आसान बना दिया है.2अगर आज से कुछ साल पहले की बात करें तो पहले इंटरनेट न तो आज की तरह इतना पॉपुलर था और न ही हर किसी के पास आज की तरह स्मार्ट फ़ोन थे.

लेकिन जब से टेक्नोलॉजी इतना ग्रो हुई है तब से लगभग हर इंडस्ट्री में लोग इंटरनेट के माध्यम से कनेक्ट हो पा रहे हैं, इसी कड़ी में ही शेयर मार्केट में भी लोगों की दिलचस्वी बढ़ी है.

ऐसे में कई ऐसे ब्रोक्रेज एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से स्टॉक मार्केट में छोटे से छोटे इन्वेस्टर्स भी आसानी से इन्वेस्ट कर पाते है, वैसे तो आज के समय में सैकड़ो ऐसे मोबाइल एप्लीकेशन है जिसका इस्तेमाल करके हम शेयर मार्केट, म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट कर सकते हैं.

लेकिन आज हम जिस मोबाइल एप्लीकेशन के बारें में जानने और रिव्यु करनें वाले हैं, उसमें हम इंडियन स्टॉक मार्केट के अलावा अमेरिकी स्टॉक मार्केट के शेयर्स में भी इन्वेस्ट कर सकते है, इसके साथ साथ इस ऐप के माध्यम से और बहुत कुछ कर सकते है, जो की हम आगे जानेंगे. तो आइये IND Money क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करें? (IND Money App Review in Hindi) के बारे में जानते हैं.

IND Money क्या है- Whats IND Money App in Hindi

Table of Contents

IND Money क्या है- INDmoney एक ऐसा Super Finance मोबाइल एप्लीकेशन है जो यूजर्स को Indian Stocks, IPOs, Mutual Funds, Bonds, Real Estates, FDs, Crypto के साथ-साथ US Stocks सहित कई और एसेट्स में 0% कमीसन रेट के साथ इन्वेस्ट करने की सुविधा देता है.

इसके माध्यम से यूजर्स अपनें Money, Assets, Credit Card, Loans को Track कर सकते है इसके साथ ही यूजर्स Life Insurance, Health Insurance, Emergency Fund, House, Car, Retirement के लिए फाइनेंसियल प्लानिंग भी कर सकते हैं, INDmoney का इस्तेमाल विल्कुल सेव और सुरक्षित है.

यह भारत की पहली सुपर फाइनेंस एप्लीकेशन है जो यूज़र्स को सीधे US Stocks में इन्वेस्ट करनें की सुविधा देता है, इसकी सबसे अच्छी बात यह है की यह यूजर्स को UPI के जरिये भी पैसा ट्रांसफर करनें की सुविधा देता है.

IND Money की शुरुआत कब हुई?

INDmoney की शुरुआत 27 जून 2019 को हई थी, इसके फाउंडर आशीष कश्यप है, 2019 में लांच के बाद सुपर फाइनेंस INDmoney के 10 लाख से भी ज्यादा यूजर्स हैं, INDmoney का यूज़र्स को अपने पैसे को अच्छे से मैनेज और ट्रैक करनें और साथ में फाइनेंसियल प्लानिंग के साथ फाइनेंसियल फ्यूचर बेहतर बनाने में मदद करता है.

INDmoney को विदेशी Reputed Investors Institutions जैसे- Tiger Globle, Steadview Capital, Dragoneer और Sixteenth Street Capital का लगभग $143 मिलियन का इन्वेस्टिंग सपोर्ट भी मिला है.

IND Money App Review in Hindi


आइये INDmoney App Review in Hindi की शुरुआत इसके फ़ीचर्स और फ़ायदे से करते हैं क्योंकि किसी भी एप्लीकेशन का रिव्यु उसके फ़ीचर्स और फ़ायदे से ही होकर गुज़रता है तो क्यों न पहले इसके फ़ीचर्स के बारें में जान लिया जाए तो चलिए जानते हैं INDmoney के फ़ीचर्स और फ़ायदे क्या है.

  1. IND Money Super Saver 2-in-1 A/C
  2. Automatically Track Money & Credit Cards
  3. Rewards
  4. Zero Commission MF
  5. Life & Health Insurance Plan
  6. Crypto Tracking
  7. IPO Centre
  8. Premium Service     DOWNLOAD NOW

IND Money के फ़ीचर्स और फ़ायदे (IND Money Features and Benefits in Hindi)

तो दोस्तों अब तक हमनें जाना की [2023] INDmoney क्या है? अब आइये INDmoney के फ़ीचर्स और फ़ायदे के बारें में भी जानते है की आख़िर इसके फ़ीचर्स क्या है?

INDmoney के फ़ीचर्स और फ़ायदे कुछ इस प्रकार है.  DOWNLOAD NOW

1. IND Money Super Saver 2-in-1 A/C

INDmoney का सबसे पहला और सबसे अच्छा जो फ़ीचर है वह है Super Saver 2-in-1 A/C यानि INDmoney ने SBM (State Bank of Mauritius) बैंक के साथ एक फीचर-पैक बचत खाता Provide करने के लिए सहयोग किया है जिसे वे Super Saver Account कहते हैं.

IND Money सुपर सेवर अकाउंट के बहुत से लाभ है आइये जानते हैं.

  1. INDmoney यूज़र्स को जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट Provide करता है.
  2. INDmoney में कोई भी Forex Conversion Charges नहीं लगता है.
  3. INDmoney के खाते में ज्यादा समय तक जमा राशि पर 5-7% तक का इन्ट्रेस्ट भी मिलता है.
  4. INDmoney में यूज़र्स को एक Wealth Management Account भी मिलता है जो US Stocks Trading Account Provide करता है.

2. Stock Market Tracking & Analysis

INDmoney यूज़र्स के Upstox, Zerodha या और ब्रोक्रेज प्लेटफ़ॉर्म को ट्रैक करके यूज़र्स को उनके द्वारा इन्वेस्टमेंट किये हुए पैसे को CDSL/NSDL के माध्यम से आर्टिफीसियल इंटेलिजेंट की मदद से ट्रैक करके टोटल इन्वेस्टमेंट को बताता है, जिससे एक जगह पर यूज़र्स के फाइनेंसियल रिपोर्ट शो होती है और यूज़र्स को उनकी फाइनेंसियल लाइफ को आसान बना देती है.

इसके साथ-साथ यूज़र्स को स्टॉक्स एनालिसिस की भी सुविधा देता है, जिसमें कंपनी के PE Ratio, Profit, NET & EPS, Valuation Analysis, Stock Moments शामिल है इसके साथ-साथ यूज़र्स कंपनी के सभी रिकार्ड्स को देख सकते है और एनालिसिस कर सकते हैं.

3. Automatically Track Money & Credit Cards

IND Money ऑटोमैटिक ही यूज़र्स के मनी, लोन्स, इन्वेस्टमेंट और क्रेडिट कार्ड्स के साथ- साथ सभी एसेट्स को ट्रैक करके यूज़र्स के फाइनेंसियल प्लानिंग को और भी आसान बना देता है.

इसके अलावा INDmoney यूज़र्स के क्रेडिट कार्ड खर्च पर भी नजर रखता है और यह याद दिलाता रहता है की कब क्रेडिट कार्ड का पेमेंट करना है.

4. Rewards

जब भी यूज़र्स अपने क्रेडिट कार्ड का यूज बड़े-बड़े शौपिंग या पेमेंट्स के लिए करते हैं तो यूजर्स को कुछ IND कॉइन भीं मिलते है जिसको यूजर्स क्रिप्टोकरेंसी ख़रीदने में भी इस्तेमाल कर सकते है.

इसके अलावा INDmoney रेफ़रल पर भी रिवॉर्ड देता है, अगर यूजर्स INDmoney को अपने दोस्तों के साथ शेयर करते है और उनके दोस्त उसको डाउनलोड और KYC को करते हैं तो दोनों को रिवार्ड्स मिलता है.

5. Zero Commission MF

INDmoney अपने यूज़र्स को Direct Plan म्युचुअल फंड्स में बिना किसी कमीसन इन्वेस्ट करने में हेल्प करता है, इसके माध्यम से नीचे दिए गए सभी म्युचुअल फंड्स में यूज़र्स बिना किसी समस्या के निवेश कर सकते है.

  1. High Return
  2. Index Funds
  3. Large/Mid/Small Cap Funds
  4. Government Bonds Funds
  5. Corporate Bonds Funds
  6. Tax Saver Funds
  7. Liquid Funds etc.

6. Life, Health Insurance Plan

INDmoney के माध्यम से यूज़र्स अपने लाइफ़ और हेल्थ के इन्सुरेंस के लिए गोल बना सकते हैं और According Best Insurance का चुनाव भी कर सकते है.

7. Crypto Tracking

यूज़र्स के किसी भी क्रिप्टो वॉलेट और क्रिप्टोकरेंसी को INDmoney Track करके टोटल इन्वेस्टमेंट के उतार-चढाव को लगातार अपडेट करता है.

8. IPO Centre

INDmoney के माध्यम यूज़र्स भारतीय शेयर मार्केट या अमेरिकी शेयर माकेट के आने वाले नए IPO में निवेश करने की सुविधा देता है.

9. Premium Service

INDmoney अपने यूजर्स के लिए प्रिमियम सर्विस भी प्रोवाइड करती है जिसके माध्यम से यूज़र्स अपने पर्सनल फाइनेंसियल प्लानिंग, मनी मैनेजमेंट, लाइफ़ और हेल्थ इन्सुरेंस के साथ-साथ टैक्स प्लानिंग भी कर सकते हैं.

इसके साथ ही यह प्रिमियम सर्विस के माध्यम से पूरे फैमिली का पोर्टफोलियों भी मैनेज करता है, इसका प्रिमियम प्लान ₹99/Month के साथ आसानी से मिल जायेगा.

अब तक हमनें जाना [2023] IND Money क्या है और इसके फ़ीचर्स और फ़ायदे क्या है अब आइये आगे जानते हैं की IND Money App को डाउनलोड कैसे करें?

IND Money App डाउनलोड कैसे करें?

INDmoney Download करने के लिए आपके पास दो विकल्प है पहला ये की आप सीधे गूगल प्ले स्टोर से जाकर इंस्टाल कर सकते है या और दूसरा ये की आप हमारे लिंक से Download करें, हमारे लिंक से Download के बाद अगर आप रेफ़रल कोड-DIL4J6CHIND का इस्तेमाल करते है तो आपको Amazon के ₹1000 के शेयर गिफ्ट में मिलेगा, तो देर किस बात की आप मेरे रेफ़रल कोड को कहीं नोट कर लीजिये.

INDmoney App को Download करें.  DOWNLOAD NOW

और पढ़ें-

  • शेयर मार्केट में निवेश कैसे करें?
  • 4 US मेटावर्स स्टॉक्स जो फ्यूचर में करोडपति बना सकते हैं.

IND Money में Account कैसे खोलें- How to Open Account IND Money Hindi   DOWNLOAD NOW

IND Money APP को इंस्टाल के बाद आइये अब जानते है की IND Money में Account कैसे खोलें? तो IND Money में Account खोलनें और KYC के लिए सबसे पहले पहले कुछ महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स आधार कार्ड, पैन कार्ड, ईमेल, बैंक अकाउंट डिटेल्स के साथ सेल्फी फ़ोटो की ज़रूरत पड़ेगी.

उसके बाद कुछ बेसिक प्रोसेस करके और अपना पूरा डिटेल्स डालकर आसानी से KYC पूरा कर सकते है, KYC कम्प्लीट करनें के बाद रिवॉर्ड में जाकर अपना रिवॉर्ड स्टॉक्स को स्क्रेच कर सकते है उसके बाद amazon का स्टॉक आपको फ्री में मिल जायेगा.

IND Money का इस्तेमाल कैसे करें- How to Use IND Money in Hindi

आइये अब जानतें है की IND Money का इस्तेमाल कैसे करें? तो KYC को पूरा करनें के बाद INDmoney का डैशबोर्ड कुछ इस तरह से दिखेगा. जहाँ पर सबसे पहले My Net Worth में आपका पूरा Networth दिखेगा, चूंकि यह यूज़र्स के क्रेडिट कार्ड और बैंक अकाउंट को ट्रैक करता है इसलिए यह आपके अकाउंट में बैलेंस और क्रेडिट कार्ड में लोन को संतुलित करके दिखाता है.

ind money dashborad

अब अगर आप FDs, Mutual Funds, US Stocks, Indian Stocks, Crypto, Bonds, Real Estate जहाँ भी इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं वहां पर आसानी से इन्वेस्ट कर सकते है.

नीचे Dashboard के बगल में ही Goals, Feed और Rewards का भी विकल्प देखनें को मिलेगा, Goals में हम खुद का फाइनेंसियल Goals बना सकते हैं जिसमें हमारें इंसोरेंस से लेकर शौपिंग गोल, कार, हाउस, रिटायरमेंट,एजुकेशन, शादी और इमरजेंसी फण्ड का गोल शामिल है.

नीचे Feed वाले विकल्प में हमें US स्टॉक मार्केट की न्यूज़ का अपडेट मिलेगा, अब बात आती है Rewards वाले विकल्प की जहाँ पर हम अपने रिवार्ड्स को देख और क्लेम कर सकते हैं.

IND Money से पैसे कैसे कमाएं- How to Earn Money from INDmoney in Hindi

IND Money से पैसे कैसे कमाएं? वैसे तो IND Money से कई तरीकों से पैसे कमाएं जा सकते हैं लेकिन मुख्य रूप से दो तरीके ऐसे है जहाँ से ज्यादातर यूजर्स पैसे कमाते हैं.

1. रेफ़र एंड अर्न

INDmoney से पैसे कमानें का यह एक आसान तरीका है क्योंकि इसमें यूज़र्स को अपनें दोस्त या फिर लोगों को इस ऐप को रेफ़र करना होता है जिससे वे अपना अकाउंट बना सके और इसके बदले में INDmoney रेफ़र के बदलें रिवार्ड्स देता है जिसमें अमेरिकी कंपनियों के स्टॉक्स होते हैं, लेकिन इसमें सबसे अच्छी बात यह है की खुद का अकाउंट खोलनें वाले को भी अमेरिकी स्टॉक्स मिलते हैं.

2. इन्ट्रेस्ट से

INDmoney के Super Saver अकाउंट में पैसे रखनें से INDmoney यूज़र्स को 5-7% का सालाना इन्ट्रेस्ट रिटर्न भी देती है, इसके अलावा INDmoney से अपनी प्रोफाइल को वेरीफाई, क्रेडिट स्कोर में सुधार करने के भी पैसे देता है.

तो दोस्तों आशा करते हैं आज की ये इस पोस्ट से आपको कुछ न कुछ जानकारी जरूर मिली होगी, ऐसी ही और महत्वपूर्ण जानकारी से अपडेट रहनें के लिए और शेयर मार्केट, क्रिप्टो मार्केट को जानने के लिए हमें ट्विटर पर फॉलो जरूर करें, आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट के माध्यम जरूर बताएं.

और पढ़ें-

  • म्युचुअल फंड क्या है और इसमें INDmoney द्वारा निवेश कैसे करें?
  • टॉप 15 इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टॉक्स कौन से हैं?
  1. IND Money कब लांच हुआ?

    27 जून 2019 को

  2. IND Money के फाउंडर कौन है?

    आशीष कश्यप

  3. IND Money से पैसे कमानें के दो तरीके कौन से है?

    रेफ़रल और इन्ट्रेस्ट


Previous Post Next Post

Comments System

Disqus Shortname

Popular Items